आज़मगढ़ : भूख पर पहरेदारी न हो इसके लिए जनता कर रही है संघर्ष

Youth India Times
By -
0


आज़मगढ़। किसान संग्राम समिति,आज़मगढ़ के तत्वाधान में खजियाबर पंचायत भवन के हाल में किसान आंदोलन के समर्थन में एक किसान महापंचायत का आयोजन कन्हैया लाल और रणजीत सिंह के अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन केवल किसानों का नहीं बल्कि एक जनांदोलन है। यह आंदोलन रोटी की लड़ाई है।भूख पर पहरेदारी न हो इसके लिए जनता संघर्ष कर रही है।
देश की राजधानी दिल्ली के बार्डरों पर छोटे बड़े 500 से ज्यादा संगठन आंदोलन में एकसाथ मिलकर तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
महापंचायत में भूख का व्यापार करने वालों पूंजीपतियों और सरकारों के खिलाफत में संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।गांव स्तर पर किसानों को जागरूक करने का अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया।
कार्यक्रम में दुखहरन राम, डॉ रवींद्र नाथ राय, सत्यदेव पाल, अनिल चतुर्वेदी, सूबेदार यादव,राधेश्याम सिंह, अभिमन्यु सिंह, प्रदीप,राहुल, तेजबहादुर, शतीश चंद्र, रणविजय सिंह, चंद्रभान सिंह, जय सिंह, लक्ष्मीना, गीता देवी, राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय यादव ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)