आज़मगढ़ : पानी के गुब्बारे ने किया होली का रंग फीका

Youth India Times
By -
0


-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
अबोध बेटे की गलती भुगता बाप ने, की भरपाई
आजमगढ़। जनपद में सोमवार रंगोत्सव की खुशियों में रंग अबीर गुलाल की बौछार से तन मन सराबोर होता लेकिन ऐसे माहौल में एक अबोध बच्चे की गलती ने दो परिवारों के त्यौहार का रंग फीका कर दिया। हुआ यूं कि मातबरगंज मोहल्ले में एक परिवार का एक बच्चा मकान की छत से रंग भरे गुब्बारे लोगों पर फेंक रहा था। सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे मुख्य चौक की ओर से शहर कोतवाली की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पर पानी भरा गुब्बारा गिरा और वाहन का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए। वाहन स्वामी ने गाड़ी घुमा कर उस परिवार पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। समय रहते एलवल चौकी प्रभारी संजय तिवारी मौके पर पहुंच गए। मामला एफ आई आर दर्ज कराने तक पहुंच गया लेकिन कुछ लोगों की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष के बीच किसी तरह त्यौहार का हवाला देते हुए समझौता कराया गया। बेटे की गलती से बाप ने क्षतिग्रस्त वाहन की भरपाई के लिए ₹5000 वाहन स्वामी को दिए, तब जाकर मामला सुलझा। इस तरह दो परिवारों के लिए त्यौहार का रंग फीका हो गया। ऐसे में हम आप सभी से अपील करते हैं कि अभिभावक की भूमिका में खुद को सचेत रहकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)