आजमगढ़: अधिवक्ताओं का भी विधान परिषद में हो प्रतिनिधित्व-लालबिहारी

Youth India Times
By -
0



अधिवक्ताओं ने विधान परिषद सदस्य लालबिहारी यादव का किया स्वागत

आजमगढ़। जिले के दि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव का अधिवक्ताओं ने सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्याओं को वह विधान परिषद में उठाएंगे। जिले के मूल निवासी व विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव जो पेशे से अधिवक्ता भी हैं। आज उनका डिस्ट्रिक्ट बार में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। स्वागत समारोह के दौरान लाल बिहारी यादव ने कहा कि उन्होंने इसी कचहरी में 15 वर्षों तक काम किया। इस परिवार ने हमें बुलाकर हमारा सम्मान किया, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए कोई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधान, बीडीसी, विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं उसी तरह अधिवक्ताओं के बीच से भी विधान परिषद के अंदर सदस्य चुने जाएं, ताकि अधिवक्ता वहां पहुंचकर समाज की बातों को पहुंचा सके। 
उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता 70 साल के हो चुके हैं उनकी मृत्यु के उपरांत उनके परिवार के सदस्य को 1000000 रू0 आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। युवा अधिवक्ताओं के लिए 5 वर्ष तक 5000 रूपये प्रति माह के हिसाब से भत्ते के रूप में सरकार दे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अधिवक्ताओं के चेंबर की व्यवस्था हो। साथ ही अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के तहत कम से कम 500000 निशुल्क इलाज की व्यवस्था हो और 65 साल के बाद इनको पेंशन की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों को वह विधान परिषद में उठाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)