आजमगढ़: वोटर लिस्ट से 600 लोगों का नाम गायब, किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

-शुभम मद्धेशिया 
आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के चतुरपुर खास गांव के ग्रामीणों का नाम वोटर लिस्ट से कट जाने पर तहसील परिसर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले नथई, कंचन, प्रदीप, गीता, विजय, रणविजय ,मुकेश ,रामहित ,रोहित राज मन, चंद्रभान ,अनुराग ,जेपी सहित अनेक ग्रामीणों ने विरोध तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। 
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के 600 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया है। वोटर लिस्ट में इस बार काफी अनियमितता देखने को मिल रही है वही एक ही दिन दो वोटर लिस्ट का प्रकाशित होना समझ से बाहर है तो वही एक व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में चार बार प्रकाशन हुवा है। मृतक व्यक्ति नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल है वही नाबालिक बच्चों का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल है। वोटर लिस्ट को जब ग्रामीणों ने देखा कि 600 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है तो तत्काल ग्रामीणों ने बूढ़नपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावी सीजन में इस तरह से नाम कट जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही जांच कराकर वोटर लिस्ट से गायब नामों को शामिल किया जाएगा वही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)