मृतका के पिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव में शुक्रवार की रात पति से फोन पर विवाद के बाद शनिवार की सुबह गांव निवासी 25 वर्षीय अंजलि का कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता शव देख हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने पति और जेठानी पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के बुधनारी गांव निवासी गोधन चौहान ने वर्ष 2021 मई में अपनी पुत्री अंजलि की शादी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी अखिलेश चौहान से की थी। अखिलेश पलंबर का काम करते है, मौजूदा समय में वह अहमदाबाद में है। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे तरह-तरह से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कई बार मामले को लेकर रिश्तेदारों की मदद से पंचायत भी हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। रात को अंजलि को उसके पति अखिलेश चौहान फोन किया। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसकी जानकारी अंजलि ने हम लोगों को दी। सुबह जब उसकी जेठानी उठी तो किसी काम से पीछे बने कमरे में गई, देखा कि दुपट्टे के सहारे पंखे से शव लटक रहा है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उसे फंदे से नीचे उतारे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अंजलि की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जीयनपुर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
