ग्राम पंचायतों को मिला विकास का रोड मैप बनाने का अधिकार
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय आजमगढ़ पर आजमगढ़ एवं लालगंज जिला की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आजमगढ़ प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र के दौरान अति महत्वपूर्ण जी राम जी अधिनियम को संसद से पारित कराया है, जो गांवों के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।अनिल राजभर ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा। यह कानून गांवों को आत्मनिर्भर बनाएगा और ग्राम स्तर पर सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत बनाने का संकल्प इस अधिनियम के माध्यम से और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि अब मनरेगा के अंतर्गत 100 दिनों की बजाय 125 दिनों की रोजगार गारंटी दी जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को एक सप्ताह के भीतर मजदूरी का भुगतान किया जाए। यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है, तो बकाया राशि पर ब्याज भी दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेती-किसानी के समय मजदूरों की आवश्यकता को देखते हुए उस अवधि में इस अभियान को रोका जाएगा। यदि किसी ग्राम सभा में 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पाता है, तो सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। जी राम जी अधिनियम के तहत गांवों के विकास का पूरा रोड मैप अब ग्राम पंचायत स्वयं तैयार करेगी। प्रत्येक गांव को अपनी जरूरतों के अनुसार परियोजनाओं की योजना बनाकर बजट प्रस्ताव शासन को भेजने की स्वतंत्रता दी गई है, जिसके आधार पर शासन बजट उपलब्ध कराएगा। यह देश में पहली बार हो रहा है जब गांवों को इतनी व्यापक स्वतंत्रता दी गई है।अनिल राजभर ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। श्रम विभाग द्वारा संगठित क्षेत्र के मजदूरों को दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ अब असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिलेगा।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायतों और गांवों में कार्यरत श्रमिकों को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई दी। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, लालगंज के जिलाध्यक्ष/उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, ऋषिकांत राय, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, घनश्याम पटेल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






