आजमगढ़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 





निजामाबाद थाना क्षेत्र के असिलपुर में हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़। आजमगढ़–लखनऊ मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के असिलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोलनापुर गांव निवासी शिवा बेनवंशी (25 वर्ष) पुत्र राम अवध बेनवंशी, अपने साथियों नितेश यादव (19 वर्ष) पुत्र रमेश यादव तथा प्रवीण बेनवंशी (18 वर्ष) पुत्र झीनक के साथ बाइक से फरिहा बाजार मोबाइल बनवाने गए थे। मोबाइल ठीक कराकर घर लौटते समय जैसे ही वे असिलपुर के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. शिवानी ने शिवा बेनवंशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नितेश यादव की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि प्रवीण बेनवंशी का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि मृतक शिवा बेनवंशी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और मुंबई में रहकर नौकरी करता था। करीब दो माह पूर्व कमर में चोट लगने के कारण वह इलाज कराने गांव आया हुआ था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)