आजमगढ़ : रौनापार घटना को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात

Youth India Times
By -
0

 




कलामुद्दीन की मौत को बताया उत्पीड़न का परिणाम, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
अत्याचार नहीं रुका तो सपा करेगी आंदोलन : हवलदार यादव, जिलाध्यक्ष
आजमगढ़। जनपद के थाना रौनापार अंतर्गत ग्राम रौनापार में कथित बर्बरता, अत्याचार एवं उत्पीड़न के चलते कलामुद्दीन की हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि दलितों, पिछड़ों एवं मुसलमानों पर लगातार अत्याचार, अन्याय और दमन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है तथा उन पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर जैसी कठोर कार्यवाहियां की जा रही हैं, जिससे वे भयभीत होकर आगामी चुनावों में भाग न ले सकें। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल में विधायक एच.एन. सिंह पटेल, एमएलसी शाह आलम के प्रतिनिधि अब्दुल्ला, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव तथा मृतक कलामुद्दीन के पुत्र आसिफ शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)