आजमगढ़ में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन, सनातन संस्कृति पर दिया गया जोर

Youth India Times
By -
0





राजेंद्र क्षेत्र प्रचारक प्रमुख ने हिंदुत्व और सामाजिक समरसता का किया आह्वान
भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
आजमगढ़। नगर के बलरामपुर स्थित शुभम मैरेज हाल के प्रांगण में हनुमान बस्ती एवं चित्रगुप्त बस्ती के तत्वावधान में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र क्षेत्र प्रचारक प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रंभा देवी उपस्थित रहीं। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित सनातनी बंधुओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजेंद्र क्षेत्र प्रचारक प्रमुख ने भारत भूमि पर हिंदुत्व के विचारों को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। उन्होंने सामाजिक समरसता, स्वभाषा, स्वभूषा, स्वभोजन और एकजुटता को अपनाने पर बल देते हुए अपने सांस्कृतिक दायित्वों के निर्वहन का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत सूर्यभान दास ने की, जबकि संचालन मयंक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जंगी प्रसाद यादव, संतोष कटाई, संजय यादव, राजन उपाध्याय, श्याम सुंदर गुप्ता, डॉ. जे.पी. सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विपिन सिंह पालीवाल, समर प्रताप सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सुशील सेठ, सत्यविजय राय, रवि प्रताप सिंह, बुद्धा देवी, अनीता मौर्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)