आजमगढ़ : अन्तर्राज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0



एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी की घटना को दिया था अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हथियार, नकदी व दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। जीयनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, नकदी, 25 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम नरईपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुंडई आई-10 कार को रोका। कार सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक पुत्र इन्द्रभूषण झा, निवासी मधुबनी (बिहार), हाल पता कल्याण (मुंबई) तथा सौरभ चौधरी पुत्र मधुकर चौधरी, निवासी जलगांव (महाराष्ट्र), हाल पता कल्याण (मुंबई) बताया। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, 25 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, 45 हजार रुपये नकद तथा फर्जी नंबर प्लेट लगी हुंडई आई-10 कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त संगठित गिरोह के रूप में अलग-अलग राज्यों में एटीएम बूथों को निशाना बनाते थे। वे एटीएम संचालन में असहज, वृद्ध या कम पढ़े-लिखे लोगों को मदद के बहाने भ्रमित कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर पिन प्राप्त कर अलग-अलग एटीएम मशीनों से धन निकासी कर लेते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे इस तरीके से कई जनपदों और राज्यों में लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में धोखाधड़ी, चोरी और एटीएम फ्रॉड से संबंधित कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि एटीएम उपयोग के दौरान सतर्क रहें और किसी भी अजनबी से सहायता न लें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)