आजमगढ़ : डीएवीपीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली, कैडेटों ने दिया यातायात नियमों का संदेश

Youth India Times
By -
0

 






एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स कैडेटों ने पोस्टर व नारों के माध्यम से किया जनजागरण
संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने दी हेलमेट, सीट बेल्ट व नशा निषेध की जानकारी
आजमगढ़। डीएवीपीजी कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स-रेंजर्स विभाग के कैडेटों ने सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से निकलकर अग्रसेन चौक होते हुए बड़ा देव मंदिर तक गई और पुनः महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान कैडेटों ने पोस्टर, स्लोगन और बैनर के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया। रैली के उपरांत महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ. अमित कुमार सिंह एवं कृष्णानंद पांडेय, एनएसएस प्रभारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अवनीश राय तथा डॉ. अजय सोनकर ने कैडेटों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, लेन ड्राइविंग, मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव और नशा निषेध जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान में युवा कैडेटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा समाज में चेतना फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में अहम योगदान दे सकते हैं। संगोष्ठी के अंत में सभी कैडेटों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. संजय गौड़, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. युगांत उपाध्याय, डॉ. गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)