पुराने शक से शुरू हुआ विवाद, दोनों परिवार आमने-सामने आए, छह घायलों की हालत गंभीर
रिपोर्ट : राहुल पांडेय
बलिया। जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकखान गांव के बंगरा में बुधवार रात करीब आठ बजे सगे भाइयों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें महिलाओं और किशोरों समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ा भाई हरिंद्र राजभर गांव के ही एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान छोटे भाई वीरेंद्र राजभर को शक हुआ कि उनके विरुद्ध कोई शिकायत की जा रही है। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और हिंसक झड़प शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से हरिंद्र राजभर (45), उनकी पत्नी मुन्नी देवी (43), पुत्री अंजली (22), शिवानी देवी (26) तथा पुत्र अभय (16) घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से वीरेंद्र राजभर (40), उनकी पत्नी ममता देवी (38), पुत्री संध्या (16), बालेश्वरी देवी (65) व पुत्र प्रिंस कुमार (18) को चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक अभिषेक राय की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हरिंद्र राजभर, मुन्नी देवी, अंजली, वीरेंद्र राजभर, ममता देवी और संध्या को 108 एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर ही किया गया।सूचना मिलते ही सिकंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस निगरानी बनाए हुए है। पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

