आजमगढ़ : मदरसा संचालक की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Youth India Times
By -
0

 




पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक कर बताया मौत का कारण
आजमगढ़। जनपद के थाना रौनापार क्षेत्र में दर्ज दो गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित अभियुक्त की मृत्यु को लेकर पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की है। थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 35/2025 एवं 36/2025, धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादवि के अंतर्गत दर्ज मुकदमों में वांछित अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र फरिद अहमद, निवासी रौनापार, की 05 जनवरी 2026 को मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पूर्व से ही हृदय रोग से पीड़ित था। भागते समय अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे उपचार हेतु ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मामले में किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति से बचने के लिए पुलिस द्वारा नियमानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ मृतक के शव का चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी सहित पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से हृदयाघात (हार्ट अटैक) अंकित किया गया है। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी या आंतरिक चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर यह पूर्णतः प्रमाणित हुआ है कि अभियुक्त की मृत्यु स्वाभाविक कारणों से हुई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले में सभी विधिक प्रक्रियाओं का पालन किया गया है और किसी प्रकार की पुलिस अभिरक्षा या बल प्रयोग की पुष्टि नहीं होती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)