आज़मगढ़ : भाजपा मंडल अध्यक्ष व प्रधान आपस में भिड़े

Youth India Times
By -
0

 




वोटर लिस्ट समीक्षा बैठक में बवाल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। ब्लॉक मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत जाफरपुर, थाना मेहनगर स्थित प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को पंचायत वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक उस समय हंगामे में बदल गई जब बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और बीएलओ के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रानीपुर अजमेर मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष जयश्री चौहान ने आरोप लगाया कि बीएलओ नरेंद्र सरोज ने घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन नहीं किया, जिससे गांव के बड़ी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट गए। शिकायत करने पर विवाद हुआ और इसी दौरान ग्राम प्रधान बलराम चौहान द्वारा उन पर हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया। वहीं खंड विकास अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है। प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। वही इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयश्री चौहान की तहरीर पर मेहनगर थाने में प्रधान बलराम चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)