लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने लिया हिरासत में

Youth India Times
By -
0

 





पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी को लेकर दर्ज हुआ था केस
लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को शनिवार को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नेहा सिंह के खिलाफ 27 अप्रैल को हजरतगंज थाने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि देर रात करीब 11 बजे नेहा सिंह थाने से बाहर आ गईं। थाने से बाहर आने के बाद नेहा सिंह राठौर ने कहा कि उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं और संभव है कि उन्हें आगे फिर से बुलाया जाए। उन्होंने बताया कि किन कारणों से बयान दर्ज नहीं हो पाया, इस पर पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में गुडंबा थाना क्षेत्र के वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह ‘निर्भीक’ ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने और अपराध के लिए उकसाने का कार्य किया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया कि नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर सवाल उठाए और दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली टिप्पणियां कीं। आरोप है कि उनके बयान पाकिस्तान में सोशल मीडिया और मीडिया संस्थानों में वायरल हुए और भारत विरोधी प्रचार में इस्तेमाल किए गए, जिससे देश और कवि समाज की छवि को नुकसान पहुंचा।पुलिस सूत्रों के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद नेहा सिंह को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था। शनिवार की रात वह अपने पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और महिला थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)