आज़मगढ़ : लापता अमीन का शव मिलने से खड़े हुए कई सवाल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर आरोप

Youth India Times
By -
0

 





चार दिन तक तलाश के बाद खेत में मिला शव, तीन दिन से घटनास्थल के पास खड़ी बाइक पर नहीं पड़ी नजर
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग
आजमगढ़। लापता अमीन का शव मिलने की घटना ने एक बार फिर जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चार दिन पहले अमीन के लापता होने के बाद उनकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं, बावजूद इसके घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर तीन दिन से खड़ी उनकी मोटरसाइकिल पुलिस की नजरों से ओझल रही। मृतक अमीन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा का रिश्तेदार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल बाज बहादुर निवासी सुरेश उपाध्याय (58) सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे। 17 जनवरी को सुबह करीब 10:22 बजे वे तहसील सदर में उपस्थित थे और वसूली कार्य के लिए चौक व सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो शहर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजनों के मुताबिक सुरेश उपाध्याय की अंतिम लोकेशन सिधारी क्षेत्र में मिली थी। लगातार खोजबीन के बीच मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सरसों के खेत में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अमीन सुरेश उपाध्याय के रूप में की। सूचना मिलते ही एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर शुभम जायसवाल, सिधारी थाना और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पर गहन जांच-पड़ताल की। शव मिलने की सूचना पर मृतक के दोनों बेटे भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। घटनास्थल से लगभग 130 से 150 मीटर की दूरी पर सुरेश उपाध्याय की मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। इससे पहचान छिपाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पिछले तीन दिनों से उसी स्थान पर खड़ी थी, लेकिन किसी ने संदेह नहीं जताया।परिजनों ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)