आजमगढ़ : घर के बाहर बुलाकर वृद्ध को मारी गोली

Youth India Times
By -
0
dummy photo



बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर गांव में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब घर में बैठे एक वृद्ध पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। घटना में वृद्ध के पैर में छर्रा लगने से वह घायल हो गया, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खालिसपुर गांव निवासी 65 वर्षीय लालमन कन्नौजिया मंगलवार की शाम अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बाहर बुलाया। कुछ बातचीत के बाद आरोपितों ने असलहे से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घायल वृद्ध के बेटे गुलशन कन्नौजिया की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुलशन ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें मुकदमा दर्ज कराया गया था। विपक्षी सुलह-समझौते का दबाव बना रहे थे और पहले से धमकी भी दी जा रही थी। इस संबंध में कप्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)