आजमगढ़। जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा आदेश जारी कर नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में 8 एवं 9 जनवरी 2026 को शिक्षण कार्य बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय माध्यमिक, स्ववित्तपोषित, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों पर लागू होगा। इस अवधि में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




