गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पुलिस बल तैनात
आजमगढ़। जनपद के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नेवादा गांव निवासी 25 वर्षीय अखिलेश सोनकर, जो बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाते थे, की देर रात अज्ञात हमलावरों ने पीछे से लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी। बुधवार रात ईटैली बाजार से दोस्त संदीप के साथ बाइक पर लौटते समय हमलावरों ने सिर पर जोरदार वार किए, जिससे अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। संदीप ने बाइक तेज भगाकर घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में इलाज के दौरान अखिलेश ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और 12 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब आठ महीने पहले उधारी के पैसे को लेकर जौनपुर के तीन युवकों से विवाद हुआ था। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि अज्ञात और संदिग्धों की तलाश जारी है।









