आजमगढ़। थाना कोतवाली आजमगढ़ पुलिस ने एक सक्रिय अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ट के अनुसार यह गिरोह आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित होकर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरोह का सरगना विशाल चौहान बताया गया है, जबकि उसके साथ अंकित वर्मा, रोशन गुप्ता, विजय वर्मा उर्फ कोमल तथा पवन सेठ सदस्य के रूप में शामिल हैं। पुलिस अभिलेखों के अनुसार गिरोह द्वारा जनपद के कोतवाली, सिधारी एवं मेहनगर थाना क्षेत्रों में वर्ष 2025 के दौरान कई चोरी की घटनाएं की गईं। इनमें न्यायिक अधिकारियों के शासकीय आवास, किराये के मकान, दुकान एवं आवासों को निशाना बनाया गया। घटनाओं में नगद धनराशि, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी किए गए। पुलिस विवेचना के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल एवं नगद धनराशि बरामद की गई, जिसके आधार पर विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों में धाराएं बढ़ाई गईं और सभी मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किए जा चुके हैं, जो वर्तमान में विचाराधीन हैं। गिरोह की निरंतर आपराधिक गतिविधियों से लोक व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत, जिलाधिकारी आजमगढ़ ने पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त बैठक में गैंगचार्ट को 16 दिसंबर 2025 को अनुमोदित किया। इसके पश्चात गैंग लीडर एवं सभी सदस्यों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2(ख)(1) व 3(1) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस का कहना है कि गैंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों के आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।









