आज़मगढ़ : ग्राम प्रधान पर फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट

Youth India Times
By -
0

 





गैंग सरगना सुशील यादव उर्फ बिट्टू समेत छह के खिलाफ मुकदमा, एक आरोपी गिरफ्तार
वांछित अभियुक्त प्रियांशु यादव शेरपुर तिराहे से दबोचा गया, भेजा गया जेल
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की जान लेने की नीयत से की गई फायरिंग की गंभीर घटना में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार थाना निजामाबाद पर दिनांक 27 मई 2025 को मु0अ0सं0 19/26 धारा 2(ख)(1)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत चुनहटा निवासी सुशील यादव उर्फ बिट्टू, दुबई यादव, पप्पू यादव, प्रियांशु यादव, अजीत यादव उर्फ मोनू और गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बैराडीह निवासी प्रवीण यादव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। इस गिरोह का सरगना सुशील यादव उर्फ बिट्टू बताया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राजनरायण पाण्डेय को सौंपी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार 17 जनवरी को थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे। मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर मामले से जुड़े वांछित अभियुक्त प्रियांशु यादव पुत्र पप्पू यादव, निवासी चुनहटा, उम्र करीब 20 वर्ष, को शेरपुर तिराहे से सुबह करीब 7:45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त प्रियांशु यादव के खिलाफ निजामाबाद थाने में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनप्रतिनिधियों पर हमले और संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)