आजमगढ़ : कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन कर दी चेतावनी

Youth India Times
By -
0

लाभांश नहीं बढ़ा तो 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना व करेंगे विधानसभा घेराव
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उचित दर विक्रेता कल्याण संघ ने कोटेदारों का खाद्यान्न एवं चीनी लाभांश बढ़ाने तथा मिनिमम इनकम गारंटी देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय और जिला पूर्ति कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार सरकार के निदेर्शों का पूरी निष्ठा से पालन करते हैं। कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नि:शुल्क राशन वितरण किया। ई-पॉस मशीन से ईमानदारीपूर्वक काम किया, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र से प्रशस्ति पत्र भी मिला। इसके बावजूद कोटेदारों को मात्र 10 रुपये प्रति कुंतल लाभांश मिलता है, जबकि हरियाणा, केरल, दिल्ली में 200 रुपये, गोवा में 220 रुपये प्रति कुंतल और गुजरात में 20,000 रुपये मासिक मिनिमम इनकम गारंटी दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र लाभांश को अन्य राज्यों के बराबर नहीं किया गया और मिनिमम इनकम गारंटी नहीं दी गई, तो 28 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व विधानसभा घेराव किया जाएगा। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विजय कुमार राय, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, महेंद्र यादव, दीपक पांडे, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव, सीताराम मौर्य, आशीष राय, सौरभ राय, दीनानाथ सहित सैकड़ों कोटेदार मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)