समय बदलने से नौकरीपेशा, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को मिलेगी राहत
आजमगढ़। लालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने आज़मगढ़–दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन की मांग को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि कैफियत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद और देश की राजधानी दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण रेल सेवा है।सांसद ने बताया कि वर्तमान में कैफियत एक्सप्रेस आज़मगढ़ से सायं 4:30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 7:00 बजे दिल्ली पहुँचती है, जो यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है। हालांकि, दिल्ली से यह ट्रेन रात्रि 8:25 बजे चलती है और अगले दिन लगभग 11:00 बजे आज़मगढ़ पहुँचती है, जिससे यात्रियों का पूरा दिन व्यर्थ चला जाता है। दरोगा प्रसाद सरोज ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि संसदीय दायित्वों के बाद वे स्वयं इसी ट्रेन से अपने क्षेत्र लौटते हैं, लेकिन देर से पहुँचने के कारण जनसंपर्क और क्षेत्रीय कार्य प्रभावित होते हैं। यही समस्या आम यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को भी झेलनी पड़ती है। सांसद ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि दिल्ली से कैफियत एक्सप्रेस का प्रस्थान समय रात्रि 8:25 बजे के बजाय सायं 4:30 बजे किया जाए, ताकि ट्रेन प्रातः लगभग 7:00 बजे आज़मगढ़ पहुँच सके। उन्होंने आशा जताई कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।


