आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर-बरौली फूलपुर दुर्वासा मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान रणजीत (24) पुत्र दशरथ के रूप में हुई है। घायलों में रुद्र (17) पुत्र अशोक यादव तथा आकाश (21) पुत्र सूर्य कुमार शामिल हैं। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भेजा, जहां रुद्र की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया, जबकि आकाश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तथा दोनों वाहनों को थाने ले आई है। हादसा आरिफ की आरा मशीन के सामने हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।
आजमगढ़ : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
By -
Monday, December 22, 2025
0
Tags:


