जातिसूचक गालियों और अवैध हथियार दिखाने का आरोप, कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप
तहरीर मिली पर आरोपी नशे में है इसलिए नहीं लिया गया हिरासत में : कोतवाल
आजमगढ़। शिक्षक समाज को दिशा दिखाने वाला माना जाता है, लेकिन शनिवार की शाम सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार स्थित सैकड़ों साल पुराने स्मिथ इंटर कॉलेज में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शिक्षक समाज को कटघरे में खड़ा कर दिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनकुल ने आरोप लगाया है कि उनके ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुशील शुक्ला शराब के नशे में मदहोश होकर न सिर्फ मर्यादा भूल बैठे, बल्कि प्रधानाचार्य और उनके परिवार को गंभीर धमकियां दीं। प्रधानाचार्य के अनुसार, शनिवार की देर शाम आरोपी शिक्षक ने पहले फोन पर उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब प्रधानाचार्य घर पर नहीं थे, तब आरोपी शिक्षक कुछ अज्ञात लोगों के साथ कॉलेज परिसर स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंच गया। प्रधानाचार्य की पत्नी उषा देवी ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे आरोपी और उसके साथ आए लोगों ने आते ही भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर आरोप है कि उन्होंने अवैध हथियार निकाल लिए और सोमवार को विद्यालय खुलने पर प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद प्रधानाचार्य की पत्नी ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है। प्रधानाचार्य रामनकुल घटना से काफी डरे और सहमे नजर आए। उन्होंने कहा कि अपने ही विद्यालय के शिक्षक द्वारा इस तरह का व्यवहार और परिवार के सामने अपमान उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने वाला है, जिससे विद्यालय में कार्य करना कठिन हो गया है। मामले का एक अहम पहलू यह भी है कि आरोपी शिक्षक 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रयागराज में प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी में जाने के लिए विशेष अवकाश पर था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अवकाश पर रहते हुए वह शनिवार शाम को कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जीयनपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। रविवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह शराब के नशे में होने की बात कहकर नहीं आया और सोमवार को आने की बात कही है। आरोपी के उपस्थित होने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


