आजमगढ़ : दर्दनाक हादसे में मां और बेटी की हुई मौत

Youth India Times
By -
0


आटो का पिछला गेट खुलने से सड़क पर गिरी महिला और मासूम बच्ची आई ट्रक की चपेट में
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 28 वर्षीय महिला सोनी और उसकी ढाई साल की बेटी सोनाक्षी की मौत हो गई। यह हादसा पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, सोनी अपने परिवार के साथ मां की तेरहवीं पूजा और दर्शन के लिए आटो से दुवार्सा धाम जा रही थी। रास्ते में मुत्तकल्लीपुर गांव के पास अचानक चलती आटो का पिछला गेट खुल गया, जिससे मासूम सोनाक्षी सड़क पर गिर पड़ी। बेटी को बचाने के प्रयास में सोनी भी असंतुलित होकर नीचे गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आटो में सवार अन्य परिजन चीख-पुकार करते रहे, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी। परिजन आनन-फानन में दोनों के शवों को आॅटो में रखकर सोनी के ससुराल रुदौली माफी, थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकर नगर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मायके और ससुराल पक्ष में मातम छा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)