आजमगढ़ : अगर हुई यह गलती तो मुकदमे का सामना करने के लिए रहें तैयार

Youth India Times
By -
0

जिलाधिकारी ने बैठक में नगर पालिका, नगर पंचायतों सहित अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौशालाओं मे संरक्षित गोवंश को ठण्ड से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों से बोरे लेकर गोवंश के लिए काऊ कोट बनवाएं तथा सभी गौशालाओं को तिरपाल से चारों तरफ से ढक दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त निकायों में स्थापित गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए, परन्तु केयरटेकर की उपस्थिति में ही अलाव जलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड से बचाव हेतु गौशालाओं में गोवंश के नीचे पुआल आदि बिछायें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में विद्युत तारों को प्रॉपर ऊंचाई पर ही रहे तथा पशुओं की पहुंच से दूर रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौशाला में संरक्षित नर/मादा, बच्चे तथा बीमार पशुओं को अलग-अलग बाड़े में रखा जाए। उन्होंने कहा की सहभागिता योजना अंतर्गत दिए गए गोवंश का सत्यापन कराने के पश्चात ही पशुपालकों को सहायता राशि दी जाए। जिलाधिकारी निर्देश दिया कि सीडीपीओ के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौशाला में से अच्छी गुणवत्ता की गाय सुपुर्द की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मृत होने वाले गोवंशों का प्रॉपर तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार के लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में स्थापित गौशालाओं के आसपास यदि चारागाह की जमीन ना हो, तो 08 किलोमीटर की परिधि हरे चारे/नेपियर घास की बुवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, पानी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर समस्त गौशालाओं का निरीक्षण करें एवं दिए गए निदेर्शों के संबंध में केयरटेकर को अवगत करा दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के प्रस्ताव पर गौशालाओं में रहने वाले केयरटेकर का मानदेय 6000 के स्थान पर 7000 करने की सहमति प्रदान की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत,संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)