रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत वितरण खंड फूलपुर क्षेत्र के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर स्थापित कैश काउंटर गुरु गोविंद सिंह जयंती (27 दिसंबर) और रविवार (28 दिसंबर) को भी निर्धारित समयानुसार खुले रहेंगे। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा से बचाना है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर हरिश प्रजापति ने बताया कि सरकार द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल में विशेष छूट देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी विद्युत फूलपुर भूप सिंह के अनुसार उपखंड के सभी विद्युत केंद्रों के कैश काउंटर सहित उनका कार्यालय भी खुला रहेगा। उपभोक्ता किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।




