आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तीन लोगों की मौत, चार घायल

Youth India Times
By -
0

 


आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (NH-254) पर भोर में करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में इको कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले के थाना सरधना, ग्राम अलीपुर के निवासी लोग इको कार से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान NH-254 पर चल रहे एक ट्रक में इको कार पीछे से तेज रफ्तार के साथ जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक के झपकी लेने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हादसे में प्रिंस पुत्र विशेष, विशेष पुत्र ओमवीर, एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल डोली पत्नी विशेष, अंशिका पुत्री विशेष, कार्तिक पुत्र विशेष, सत्या (अज्ञात चालक) को मुबारकपुर थाना पुलिस ने जिला मंडलीय चिकित्सालय, आजमगढ़ पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। मुबारकपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को अपने कब्जे में लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)