आजमगढ़ में अलसुबह भाजपा पदाधिकारी के मकान पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

Youth India Times
By -
0

 




बिना नक्शा स्वीकृत कर किया जा रहा था निर्माण, महाविद्यालय निर्माण के लिए भी दी थी अपनी जमीन
आजमगढ़। जिले में संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर के सामने बने एक मकान पर मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलडोजर चलने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुट गई और मामला चर्चा का विषय बन गया। प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि संबंधित मकान का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया जा रहा था, जिसे अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया। इस संबंध में 21 तारीख को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस चस्पा की गई थी, लेकिन तय समय सीमा में निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर मंगलवार सुबह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस मकान पर कार्रवाई हुई है, वह भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी का बताया जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि संबंधित व्यक्ति द्वारा पहले संगीत महाविद्यालय के निर्माण के लिए अपनी जमीन दिए जाने की भी चर्चा है, जिसको लेकर कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल, सुबह हुई इस कार्रवाई को लेकर शहर में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।

नोट : खबर का अपडेट जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)