सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने की सराहना
उचित शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना विद्यालय का लक्ष्य : संस्थापक अयाज अहमद खान
आजमगढ़। रविवार 21 दिसम्बर को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, आजमगढ़ का 13वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक जी (I.A.S.), कमिश्नर आजमगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह (I.P.S.), डीआईजी आजमगढ़ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण से जुड़े विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों में “अनेकता में एकता” की भावना को दर्शाते हुए सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ एवं अरदास की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही राजस्थानी, गुजराती, कश्मीरी व मराठी नृत्य, ग़ज़ल, कव्वाली तथा फैशन शो ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्रों की प्रतिभा, अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एवं उनके विषय अत्यंत सराहनीय हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे विद्यालय से समन्वय बनाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का चयन करें। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान ने कहा कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल का उद्देश्य उचित शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा अभिभावकों के सहयोग से छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को मिले आशीर्वाद की प्रशंसा की। कार्यक्रम में तरन्नुम खानम (चेयरपर्सन), नवाज अहमद खान (प्रबंधक) एवं रेखा सिंह (डायरेक्टर), सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स सहित विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

