आजमगढ़ : सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में सीबीएसई शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Youth India Times
By -
0



कुल 60 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से लिया भाग, ईमानदारी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का लिया संकल्प
आजमगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अन्तर्गत निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से ट्रेनिंग कराई गई। Health and Wellness of school going children, Understanding mental health, Understanding other's emotions, जिसमें कुल 60 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर/विशेषज्ञ अर्चना सिंह, प्रधानाचार्या, सनबीम सनसिटी, वाराणसी एवं शिल्पा शर्मा, पीजीटी (इंगलिस), सनबीम सनसिटी, वाराणसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीपीएस ग्रुप आॅफ स्कूल्स के मैनेजर डॉ० आजाद अहमद खान ने मास्टर ट्रेनर / विशेषज्ञों को बुके देकर उनका अभिवादन किया तथा ट्रेनिंग के लिए उपस्थित सभी शिक्षकों को विषय "स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस" की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दोनों रिसोर्श परसन्स ने शिक्षकों को "स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण" की अवधारणा, इसकी आवश्यकता, और वर्तमान समय में इसके प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया, साथ-साथ शिक्षकों में ईमानदारी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का संकल्प कराया। मैडम अर्चना सिंह ने बताया कि स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस विद्यार्थियों की मानसिक समझ, दूसरों को समझने की क्षमता और आपसी सहयोग को बढ़ाने का माध्यम है। वहीं, शिल्पा शर्मा ने शिक्षकों को स्कूल आने वाले छात्रों की समस्याओं का प्रभावी निराकरण, उनके मानसिक स्वास्थ्य की परख और छात्रों के आपसी सहयोग संबंध पर व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन सहभागियों की सक्रिय सहभागिता और उनके प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया और सीबीएसई द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)