आजमगढ़ : एसएसपी ने कफ सिरप प्रकरण में फरार अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित

Youth India Times
By -
0



विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 अभियोग पंजीकृत
आजमगढ़। जनपद थाना दीदारगंज क्षेत्र में दर्ज कफ सिरप प्रकरण में वांछित एवं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा की तहरीर के आधार पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औषधि निरीक्षक की तहरीर पर थाना दीदारगंज में मु0अ0सं0- 319/25 धारा 318(4), 336(3), 340(2), 206, 276 बीएनएस के तहत दिनांक 04 दिसंबर 2025 को अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम जेठहरी, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ नामजद है। अभियुक्त विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह के विरुद्ध दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को एचएस नंबर 04ए खोला जा चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं। वर्तमान समय में अभियुक्त फरार चल रहा है। इसी क्रम में 27 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा थाना दीदारगंज में पंजीकृत उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त विपेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अभियुक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को उपलब्ध कराएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)