आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0



घटना की खबर सुन पेपर देने जा रही बेटी वापस लौटी, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर खुशहाल गांव निवासी निजी शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परीक्षा देने गई पुत्री को जब हादसे की सूचना मिली तो वह बिना परीक्षा दिए घर लौट आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर खुशहाल निवासी दूधनाथ यादव (58) पुत्र स्वर्गीय रामधारी यादव शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे साइकिल से अपने निजी विद्यालय बनकट, थाना मुबारकपुर पढ़ाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह शहीद पार्क नत्थुपुर स्थित अंजान शहीद स्थल के पास पहुंचे, आजमगढ़ की ओर से तेज रफ्तार आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान मृतक की पुत्री पुष्पा यादव जीयनपुर के श्री के.एन. सिंह महिला पीजी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने गई थीं। पिता के दुर्घटना में घायल होने और बाद में मृत्यु की सूचना मिलते ही वह परीक्षा दिए बिना घर वापस लौट आईं और रोते-बिलखते हुए परिजनों से लिपट गईं। घटना की सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी बसंती देवी, पुत्र पंकज कुमार यादव और पुत्री पुष्पा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मौत की खबर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की सूचना मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)