₹1.25 लाख के जेवरात व ₹25 हजार नगद सहित अवैध तमंचा भी मिला
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना निजामाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू, पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, निवासी सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग ₹1.25 लाख मूल्य के ठगी किए गए सोने के जेवरात, ₹25 हजार नगद, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार दिनांक 27 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त बड़ागांव नहर पुलिया के पास जेवरात बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली अभियुक्त के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय भेजा गया। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पूजा-पाठ के बहाने ग्रामीण महिलाओं को भय दिखाकर उनके सोने के जेवरात ठग लेता था और बाद में उन्हें बेचकर फरार हो जाता था। इस संबंध में थाना निजामाबाद में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित थाना निजामाबाद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।




