आजमगढ़ : अनुभाग अधिकारी के घर से नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी

Youth India Times
By -
0

 


पूरे परिवार में चिंता और भय का माहौल, मामला पहुंचा थाने
आजमगढ़। जनपद के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व पोस्ट भोपालपुर में बंद पड़े एक मकान से चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित पवन कुमार पाण्डेय, जो उत्तर प्रदेश सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि वे अपने वृद्ध माता-पिता के साथ लखनऊ में निवास करते हैं, जिस कारण गांव स्थित उनका मकान प्रायः बंद रहता है। पीड़ित के अनुसार उनके पिता दिनांक 18 नवंबर 2025 को निजी कार्य से गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर में ताला बंद होने के बावजूद महत्वपूर्ण कागजात, लगभग दो लाख रुपये नकद तथा जेवरात चोरी हो चुके थे। इस घटना से पूरे परिवार में चिंता और भय का माहौल है। पीड़ित ने गम्भीरपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध FIR दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)