आजमगढ़ : प्रतिभा इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव लक्ष्य एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
0

पुस्तकीय ज्ञान के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ जरूरी : प्रो. संजीव कुमार
देश सेवा में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे 36 पुरातन छात्रों को किया गया सम्मानित
आजमगढ़। जनपद के प्रतिभा इंटर कॉलेज एतलस पोखरा में 20 दिसंबर को वार्षिकोत्सव लक्ष्य एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने की। वार्षिक समारोह में विद्यालय के बच्चों ने थीम आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि केवल पुस्तकीय ज्ञान ही संपूर्ण ज्ञान नहीं है। इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें छिपी प्रतिभा को निखारते हैं। ऐसे आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय से पढ़कर आज देश सेवा में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे 36 पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पुरातन छात्र भावुक हो गए और उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया। पूर्व छात्रों ने कहा कि इस सम्मान से उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं और वे आज जो कुछ भी हैं, अपने गुरुओं की बदौलत हैं। विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों से स्पष्ट है कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और भारतीय परंपराओं का भी गहरा ज्ञान दिया जा रहा है। इसके लिए विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने सभी अतिथियों को बुके, माला एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के चेयरमैन श्री लक्ष्मण मौय, सर्वोदय ग्रुप आॅफ एजुकेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद यादव, जयनाथ मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सुरेन्द्र मौर्य सहित जिले के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा। हरियाणवी, राजस्थानी एवं देश की विविध संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत कराने में कार्यक्रम प्रभारी रुचि श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उपप्रधानाचार्या प्रीति श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चन्द मौर्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)