बुलंदशहर। बुलंदशहर में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मेरठ का 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, थाना कोतवाली देहात और थाना गुलावठी की संयुक्त पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। शेल्टन बंबा रोड के पास दोनों ओर से घिरने पर बदमाशों ने फिर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुबैर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में तीन टीमें लगाकर कांबिंग कर रही है।मारे गए बदमाश जुबैर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 47 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस, खोखा और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। जुबैर मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर का रहने वाला था। पुलिस उसके आपराधिक मामलों की आगे जांच कर रही है।


