आज़मगढ़ : एसएस इंटरप्राइजेज की आजमगढ़ में चौथी शाखा का उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

 

सब्सिडी, फाइनेंस और लाइफटाइम मेंटेनेंस की गारंटी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश नेडा से रजिस्टर्ड सोलर कंपनी एसएस इंटरप्राइजेज ने सोमवार को आजमगढ़ में अपनी चौथी शाखा का शुभारंभ किया। वाराणसी बाईपास रोड स्थित भंवरनाथ तुलसी फैक्ट्री के सामने कम्हेनपुर में नई शाखा का विधि-विधान से पूजन कर उद्घाटन किया गया। कंपनी की डायरेक्टर अमृता ने कंपनी से जुड़े दीपेश की मौजूदगी में फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। मुख्य कार्यालय कानपुर के तिलक नगर में स्थित इस कंपनी की यह चौथी शाखा है। इससे पहले लखनऊ में अर्जुनगंज व गोमती नगर तथा ललितपुर रेलवे स्टेशन के निकट शाखाएं खोली जा चुकी हैं। डायरेक्टर अमृता और दीपेश ने बताया कि एसएस इंटरप्राइजेज कई वर्षों से सोलर क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी केवल प्लांट लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं को जागरूक करना, सब्सिडी दिलवाना, मेंटेनेंस और क्लीनिंग में भी पूरा सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट लाइफटाइम के लिए होता है, इसलिए ऐसा वेंडर चुनें जो बार-बार साथ दे। कंपनी सब्सिडी के साथ फाइनेंस सुविधा, किस्तों में भुगतान, सोलर आटा चक्की और घरेलू सोलर सिस्टम भी उपलब्ध कराती है। उपभोक्ताओं से कंपनी ने विश्वसनीय और लंबे समय तक सेवा देने वाले वेंडर का चयन करने की अपील की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)