आजमगढ़ में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस का सख्त अभियान, 4923 वाहनों का चालान

Youth India Times
By -
0

 


यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई, 689 वाहन किए गए सीज
आजमगढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आजमगढ़ पुलिस द्वारा बीते 72 घंटों में व्यापक स्तर पर विशेष चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत जनपद भर में कुल 15,989 वाहनों की जांच की गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 4,923 वाहनों का चालान किया गया। वहीं, गंभीर अनियमितताओं के चलते 689 वाहनों को सीज किया गया। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात शुभम तोदी द्वारा किया गया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, गलत नंबर प्लेट, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन संचालन, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाना, ओवरलोडिंग तथा वैध कागजातों के अभाव जैसे मामलों में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की गई। गलत नंबर प्लेट पाए जाने पर संबंधित वाहन के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा चेकिंग के साथ-साथ वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा के लिए आवश्यक हैं। साथ ही निर्धारित गति सीमा का पालन करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने और कुहासे के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की गई।आजमगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)