आजमगढ़ : पंचायत चुनाव को लेकर भिड़े दो पक्ष, 14 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 


लाठी-डंडा व रम्मा लेकर आमने-सामने हुए थे दोनों पक्ष, जान से मारने की भी दी धमकी
आजमगढ़। जनपद के थाना जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोहना में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे को नीचा दिखाने के प्रयास में लाठी-डंडा व रम्मा लेकर आमने-सामने आकर हाथापाई की गई तथा जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही थाना जहानागंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। शांति भंग होने की प्रबल आशंका को देखते हुए पुलिस ने धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत सभी 14 अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी में लेकर एसडीएम सदर न्यायालय भेज दिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, मारपीट या कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)