400 कंपनियों के बीच बुलडोजर ई-रिक्शा ने गुणवत्ता के दम पर बनाई पहचान : एसके सत्येन
आजमगढ़। जनपद के लिए गर्व की बात है कि नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 23वें ईवी एक्सपो में आजमगढ़ की आईएनएस आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड को बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह तीन दिवसीय ईवी एक्सपो 19 से 21 दिसंबर तक चला, जिसमें देश-विदेश की करीब 400 कंपनियों ने भाग लिया। आईएनएस आटोमोबाइल प्रालि, जो आइडियल बुलडोजर ब्रांड नाम से ई-रिक्शा का निर्माण करती है, ने अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता, मजबूती और तकनीकी खूबियों के चलते यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया। इस एक्सपो की एक खास उपलब्धि यह भी रही कि पूरे कार्यक्रम का प्रायोजक (स्पॉन्सर) आईएनएस आटोमोबाइल प्रालि को बनाया गया, जो किसी भी उभरती कंपनी के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर एसके सत्येन ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले उनकी कंपनी ऐसे बड़े कार्यक्रमों में भाग लेने का प्रयास करती थी, लेकिन आज उसी कार्यक्रम का प्रायोजक बनना और वहां से बेस्ट अवार्ड हासिल करना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि एक्सपो के दौरान आईएनएस आटोमोबाइल के स्टॉल पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने बुलडोजर ई-रिक्शा की गुणवत्ता, मजबूती और कमाई की क्षमता को करीब से देखा और सराहा, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी को यह सम्मान मिला। ईवी सेक्टर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। 23वें ईवी एक्सपो में इस बदलाव की झलक साफ देखने को मिली, जहां आईएनएस आटोमोबाइल प्रालि का बुलडोजर ई-रिक्शा अपनी गुणवत्ता और क्षमता के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से पहचान बना रहा है। यह उपलब्धि न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि आजमगढ़ जिले के लिए भी गौरव का विषय है।


