आजमगढ़ : यूपीएससी में 23वीं रैंक पाकर प्रशांत सिंह ने रचा इतिहास

Youth India Times
By -
0

रंगड़ीह गांव के होनहार बेटे की सफलता से पूरे क्षेत्र में जश्न, घर पर बधाइयों का तांता
आजमगढ़। मार्टिनगंज क्षेत्र के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। स्थानीय मार्टिनगंज तहसील के रंगड़ीह गांव निवासी प्रशांत सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में 23वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस शानदार सफलता के बाद गांव और आसपास के इलाके में हर्ष का माहौल है, वहीं प्रशांत सिंह के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रशांत सिंह, पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पुष्प नगर में कार्यरत अध्यापक श्याम सेवक चौहान के बड़े पुत्र हैं। उनके पिता ने बताया कि प्रशांत शुरू से ही पढ़ाई में अत्यंत मेधावी रहे हैं। उन्होंने अपनी हाईस्कूल की शिक्षा चिल्ड्रेन पार्क कॉलेज, आजमगढ़ से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु से बीटेक किया और अपनी मेहनत व लगन के बल पर गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ष 2024 में डीआरडीओ में सेवा प्राप्त की। इसके बावजूद प्रशांत ने अपने लक्ष्य को और ऊंचा रखते हुए यूपीएससी की कएर परीक्षा की तैयारी जारी रखी और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल कर ली। प्रशांत की माता गृहिणी हैं, जबकि उनका छोटा भाई वर्तमान में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। प्रशांत सिंह की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। लोगों का कहना है कि प्रशांत सिंह की सफलता ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और यह सिद्ध करती है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। क्षेत्रवासियों ने प्रशांत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जहानागंज और आजमगढ़ का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)