दूल्हे की प्रेमिका पहुंची बारात में, दुल्हन ने ठुकराई शादी

Youth India Times
By -
0

 


प्रेमिका ने खोला पुराना राज, दूल्हा रह गया खामोश, 14 लाख लौटाकर बरात लौटी खाली हाथ
शाहजहांपुर। निगोही क्षेत्र में सोमवार रात एक शादी समारोह उस वक्त ड्रामे में बदल गया जब दूल्हे की कथित प्रेमिका अचानक बरातघर में जा पहुंची। प्रेमिका के हंगामे और पुरानी तस्वीरें दिखाने के बाद दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया। देर रात तक समझौते की सारी कोशिशें नाकाम रहीं और अंत में वर पक्ष को तिलक में लिए गए करीब 14 लाख रुपये लौटाकर बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा।बरात बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से दूल्हे के गांव से आई थी। कन्या पक्ष ने स्वागत किया और जयमाला की तैयारी शुरू हो गई। इसी बीच दूल्हे का मोबाइल बार-बार बजने लगा। परेशान दूल्हा स्टेज छोड़कर बार-बार बाहर जा रहा था। थोड़ी देर बाद दूल्हे के ही गांव की एक युवती वहां पहुंच गई और दूल्हे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उससे उसकी शादी पहले से तय थी। युवती ने दुल्हन पक्ष को दूल्हे के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी दिखाईं। सवालों के घेरे में आए दूल्हा कुछ बोल नहीं पाया और खामोश रहा। मामला खुलते ही दुल्हन भड़क गईं और शादी से साफ मना कर दिया। दोनों पक्षों के लोग घंटों समझाते रहे, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर टिकी रहीं। आखिरकार बरात बिना दुल्हन के लौट गई। कन्या पक्ष ने तिलक में दिए गए करीब 14 लाख रुपये भी पुलिस की मध्यस्थता में वापस ले लिए। क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)