आजमगढ़ : डीएम ने लेखपाल और बीएलओ को किया निलंबित, दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फटकार

Youth India Times
By -
0

 


एसआईआर प्रक्रिया में लापरवाही पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने विधानसभा क्षेत्र लालगंज (351) के सबसे कम प्रगति वाले बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली बड़े पैमाने पर अनियमितता और लापरवाही पर DM सख्त नाराज़गी जताते हुए तत्काल कार्रवाई की।निरीक्षण के दौरान सबसे खराब स्थिति बूथ नंबर 407 (प्राथमिक विद्यालय शाहपुर) की पाई गई। यहां तैनात बीएलओ रफीउल्लाह (शिक्षा मित्र) ने फॉर्म वितरण और डिजिटाइजेशन में घोर लापरवाही बरती। डीएम ने मौके पर ही रफीउल्लाह को निलंबित करने के आदेश दिए। इसी तरह बूथ नंबर 385 (प्राथमिक विद्यालय उधरा कूबा) और बूथ नंबर 383 (शिवका प्राथमिक विद्यालय) पर भी लेखपाल/सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव ने बीएलओ इंदु देवी व प्रीति सिंह दीपा को सही जानकारी और आवश्यक सहयोग नहीं दिया। डीएम ने लेखपाल विनोद कुमार यादव को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। बूथ नंबर 361, 362 और 363 की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। यहां तैनात बीएलओ अनिल कुमार (अनुदेशक), प्रेम शीला देवी और मीरा प्रजापति (दोनों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां) को डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि सभी फॉर्म शीघ्र एकत्र कर डिजिटाइजेशन का काम तुरंत पूरा करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य कमजोर बूथों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)