आजमगढ़ : खेसारी लाल की तरह ही होगा अखिलेश का भी हश्र-निरहुआ

Youth India Times
By -
0

बिहार से लौटे पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने भंवरनाथ मंदिर में किया पूजन दर्शन
आजमगढ़। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आजमगढ़ के पूर्व सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अपने गृह नगर पहुंचे। उन्होंने भंवरनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर जिले के विकास और जनता की भलाई के लिए ईश्वर से आशीर्वाद लिया। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में निरहुआ ने कहा कि बिहार में मिली जीत विपक्ष द्वारा लगाए गए ईवीएम हैक या वोट चोरी के आरोपों से प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा, अगर वोट चोरी होती तो आजमगढ़ से वह चुनाव क्यों हारते? विपक्ष हमेशा हार के बाद ऐसे आरोप लगाता है। उन्होंने एनडीए की जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान बताया। लालू परिवार में चल रहे कलह पर निरहुआ ने कहा, रोहिणी आचार्य का घर छोड़ना दुखद है। परिवार से बड़ा कुछ नहीं होता। जब परिवार ही साथ नहीं है तो राजनीति करने का क्या मतलब। उन्होंने यह भी बताया कि वे लालू परिवार के बेहद करीबी हैं और समय-समय पर लालू जी से आशीर्वाद लेते रहते हैं।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के बिहार विधानसभा चुनाव में हारने पर निरहुआ ने टिप्पणी की कि जो हश्र खेसारी का हुआ, वही उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का भी हो सकता है। उन्होंने कहा, जिस तरह खेसारी लाल यादव ने राम मंदिर पर टिप्पणी की, वैसा ही उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है। जनता को ऐसे बयान पसंद नहीं आते। उन्होंने खेसारी को राजनीति में आने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है। बिहार में महिलाओं को दस है, हजार की मदद देने को विपक्ष जीत का कारण बता रहा है, इस पर निरहुआ ने कहा कि जनता गुंडाराज नहीं चाहती। उन्होंने बताया कि राजद के लोग चुनाव के दौरान पहले ही गुंडागर्दी की बात करते रहे, जिसे जनता ने पसंद नहीं किया। आजमगढ़ के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली के लिए आजमगढ़ से नई ट्रेन चलाने की योजना है। इसके साथ ही वाराणसी से गोरखपुर तक रेल लाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और रिंग रोड का निर्माण भी शुरू हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे हमेशा आजमगढ़ के विकास और जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)