आजमगढ़ : सरदार पटेल जयंती पर मुबारकपुर में भव्य भारत जोड़ो यात्रा

Youth India Times
By -
0

राम-जानकी मंदिर से भटौरा तक निकला जुलूस, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
यह किसी पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे देश का कार्यक्रम-अनिल राजभर
आजमगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सोमवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में भारत एकता कार्यक्रम के तहत भव्य भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई। राम-जानकी मंदिर से दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह यात्रा भटौरा में विशाल जनसभा के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर, पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. शबा शमीम, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह किसी पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे देश का कार्यक्रम है। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 550 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले लौह पुरुष के सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू का अधूरा काम मोदी जी ने पूरा किया और पूरे जम्मू-कश्मीर में तिरंगा लहराकर सरदार पटेल के सपनों को साकार किया। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मोदी-योगी मॉडल और कार्यकतार्ओं के बल पर मजबूत हुई है, जो देश में एकता की मिसाल है। उन्होंने सभी से एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, अरविंद जायसवाल, राम दर्शन यादव, लक्ष्मण मौर्य, जिला मंत्री विभा बरनवाल, प्रेम चन्द आजमी, मंडल अध्यक्ष बृजेश चौरसिया, अरविंद प्रजापति, रामनरेश चौहान, राजन चौधरी, गोपाल जयसवाल, अमूल जायसवाल, कृष्ण सिंह, परवेज अहमद, रानू शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)