जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया शुभारंभ, युवाओं से देश का नाम रोशन करने की अपील
लोकनृत्य, डिक्लेमेशन व कहानी लेखन में बलिया अव्वल, साइंस मेला में आजमगढ़ ने जीता प्रथम स्थान
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 के लिए मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला रविवार को प्रतिभा निकेतन इण्टर कॉलेज, अटलस पोखरा, आजमगढ़ में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि एवं आजमगढ़, मऊ व बलिया जनपदों से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। अपने संबोधन में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस तरह के उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उत्तम मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे इसी जोश के साथ आगे बढ़ें और मंडल, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। तीनों जनपदों के जनपद स्तरीय विजेताओं ने लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, डिक्लेमेशन एवं साइंस मेला (नवाचार आधारित प्रोजेक्ट) में हिस्सा लिया। परिणाम इस प्रकार रहे: लोकगीत : आजमगढ़ प्रथम, बलिया द्वितीय, मऊ तृतीय, लोकनृत्य : बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय, कविता लेखन : आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय, कहानी लेखन : बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय, पेंटिंग : बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, डिक्लेमेशन : बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय, साइंस मेला : आजमगढ़ प्रथम रहे। निर्णायक मंडल में गायिका सपना बनर्जी, रमेश चंद यादव (आर्ट शिक्षक, एसकेपी इण्टर कॉलेज), आमिर जमाल (साइंस शिक्षक, शिबली नेशनल इण्टर कॉलेज), तुषार राज सिंह (जीडी ग्लोबल स्कूल), रमेश मिश्रा एवं संदीप सिंह (प्रतिभा निकेतन इण्टर कॉलेज) शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, कॉलेज प्रबंधक रमाकांत वर्मा, प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मऊ दीपक कुमार सिंह, बलिया अमित कुमार चौहान, आजमगढ़ रोहित कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोग एवं पीआरडी जवान उपस्थित रहे।
