आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेकनगाड़ा में एक 28 वर्षीय विवाहिता कविता की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने पति यशवंत सहित ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मायके वालों के अनुसार, मंगलवार रात करीब 12 बजे पति यशवंत ने कविता की मां को फोन कर बताया कि छह माह का छोटा बेटा लगातार रो रहा है और कविता उसे दूध नहीं पिला रही। मायके पक्ष का कहना है कि उस समय तक कविता की मौत हो चुकी थी, लेकिन ससुराल वालों ने यह बात छिपाई। बुधवार सुबह जैसे ही मौत की खबर मिली, मायके वाले टेकनगाड़ा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। वे बच्चों को संभालने में जुटे रहे, जबकि ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते रहे। मृतका के भाई हरिराम ने पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले को संदिग्ध बताया और न्यायोचित जांच की मांग की। मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मोहल्ला जमीन बरामदपुर निवासी कविता की शादी करीब सात साल पहले यशवंत से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैंकृछह साल की बेटी अनुष्का, तीन साल का बेटा अंश और छह माह का सबसे छोटा बेटा। दो दिन पहले पूरा परिवार मऊ के भीटी स्थित ननिहाल गया था। मंगलवार शाम को वे ससुराल लौटे। देर रात कविता की अचानक तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई। परिजन उन्हें पहले मुबारकपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बावजूद कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद आजमगढ़ शहर के दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।


