आजमगढ़। कोटिला चेक पोस्ट, रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 (आयोजक – सनबीम विद्यालय, आज़मगढ़) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई वर्गों में पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों ने खेल-कौशल, धैर्य, अनुशासन और लगन से खेलते हुए विभिन्न वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता में प्राप्त उपलब्धियाँ : 17 वर्ष से कम आयु वर्ग, समूह प्रतियोगिता – प्रथम स्थान, व्यक्तिगत प्रतियोगिता – प्रथम स्थान, लड़कियों की समूह प्रतियोगिता – द्वितीय उपविजेता, लड़कों की व्यक्तिगत प्रतियोगिता – द्वितीय उपविजेता, 14 वर्ष से कम आयु वर्ग, लड़कों की समूह प्रतियोगिता – द्वितीय उपविजेता, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग, लड़कियों की व्यक्तिगत प्रतियोगिता, उपविजेता, लड़कों की व्यक्तिगत प्रतियोगिता – द्वितीय उपविजेता। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता और प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धियाँ विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, प्रशिक्षकों के सतत मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम हैं। इस शानदार प्रदर्शन ने विद्यालय की प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि की है और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान की है। आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल खेल शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। विद्यालय का लक्ष्य है कि आने वाले समय में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम और अधिक ऊँचा करें।
आजमगढ़ : जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल का जलवा, विजेता और उपविजेता बनकर बढ़ाया गौरव
By -
Tuesday, November 25, 2025
0
Tags:


